छत्तीसगढ़

1983 World Cup: रमीज राजा ने 1983 वर्ल्ड कप में मिली फीस की फोटो शेयर की, बोले- मुझे आज तक याद है

नई दिल्ली। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रमिज राजा ने रविवार को भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम की भुगतान पर्ची साझा की। भारतीय खिलाड़ियों को तीन दिनों के लिए 200 रुपये का दैनिक भत्ता दिया गया, जो कुल 600 रुपये था। इसके अलावा, खिलाड़ियों की मैच फीस 1500 रुपये थी, जिससे एक खिलाड़ी को आवंटित कुल राशि 2100 रुपये थी। उन दिनों, 2100 रुपये को एक बड़ी रकम माना जाता था।

इसके अलावा, राजा ने उस रकम की तुलना, उस पैसे से भी की जो उन्हें 1986-87 में भारतीय दौरे के लिए मिला था। उन्होंने याद किया कि उन्हें पांच टेस्ट और छह वनडे खेलने के लिए PKR 55000 का भुगतान मिला था। रमीज राजा ने ट्विटर पर लिखा, “इसे पुन: प्रस्तुत करना था…86-87 में भारतीय दौरे के लिए हमें जो भुगतान मिला था। मुझे आज तक याद है कि मुझे क्या मिला, 5 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैच खेले और 55000 रुपये का भुगतान किया।”

कोहली को मिलता है 7 करोड़

गौरतलब हो कि पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट बहुत तेजी से बढ़ा है। खासकर निवेश, समर्थन और खिलाड़ियों के वेतन के मामले में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें 7 करोड़ रुपये वेतन भारतीय बोर्ड के साथ उनके ग्रेड ए+ अनुबंध से मिलता है।

25 जून को भारत ने रचा था इतिहास

बता दें कि 25 जून 1983 को कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्व कप जीता। जीत के 37 साल बाद, लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप थामे कप्तान कपिल देव की झलक आज भी हर भारतीय प्रशंसक के दिमाग में ताजा है। विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स में की गई थी, जिसमें वेस्टइंडीज इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार था।