छत्तीसगढ़

WFI Elections 2023: कुश्ती संघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव, 12 अगस्त को होगा चुनाव

नईदिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव की तारीखों में एक बार फिर से बदलाव किया है. पहले 11 जुलाई को कुश्ती महासंघ का चुनाव होना था, लेकिन अब ये चुनाव 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि, डब्ल्यूएफआई के चुनाव पहले 11 जुलाई को होने वाले थे, लेकिन असम कुश्ती संघ (AWA) की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार मांगने वाली याचिका के बाद गौहाटी हाई कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी थी.  

कई बार बदल चुकी है तारीख 

सबसे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा था कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून तक होंगे. वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने तब घोषणा की थी कि चुनाव 4 जुलाई को होंगे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नई तारीख 6 जुलाई तय की थी. 

पांच असंबंद्ध राज्य निकायों की तरफ से मतदान पात्रता के लिए दावा पेश करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी को 11 जुलाई को नई मतदान तारीख निर्धारित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. अब 12 अगस्त को चुनाव होंगे और आगामी चुनाव के लिए 1 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाएंगे.