छत्तीसगढ़

आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप: गन पॉइंट पर उठाकर ले गए, सहमी हुई और बुरी हालत में मिली थी पीड़िता…, चश्मदीद ने बताया क्या हुआ था उस रात

वाराणसी : वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT की छात्रा के साथ 1 नवंबर को हुई गैंगरेप और बदसलूकी के तीनों आरोपियों की पूरे 60 दिन बाद गिरफ्तारी हो गई है. वाराणसी पुलिस की 6 टीमें आरोपियों की तलाश में जूटी थीं और रविवार (31 दिसंबर) को आरोपी पुलिस के हाथों चढ़ गए. छात्रा के साथ हुई इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी कहानी अहम चश्मदीद ने बताई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीद बीएचयू-आईआईटी के छात्र हैं. चश्मदीद ने बताया कि छात्रा उनकी जूनियर है. उन्होंने बताया कि तीन बुलेट वाले गन पॉइंट पर छात्रा और उसके दोस्त को ले गए, जहां उसके साथ यह दिल दहला देने वाली घटना हुई. चश्मदीद ने बताया कि उन्हें छात्रा सहमी हुई और अस्त-व्यस्त हालत में मिली थी. 

क्या है उस काली रात की पूरी कहानी
चश्मदीद ने बताया, ‘उस दिन थोड़ा देर रात का समय था. हम सब लोग खाना खाकर लौटे थे और कैंपस के अंदर जा रहे थे. मैं भी अंदर ही जा रहा था गाड़ी लगाकर. तभी मैंने देखा कि एक लड़का आ रहा थोड़ा से घबराया हुआ, डगमगाते हुए. वो आकर बोलता है भईया आपने यहां से कोई बुलेट जाते हुए देखी क्या. मैंने मना कर दिया क्योंकि हम लोग तभी लौटे थे. मैंने उसके बारे में उससे बात की तो पता चला कि वो हमारे ही कॉलेज का लड़का है. हमारा ही जूनियर है. फिर उसने बताया कि वह और एक लड़की घूम रहे थे कुछ काम से.’

चश्मदीद ने आगे कहा कि लड़के ने बताया कि तीन लोग आए गन पॉइंट पर दोनों को उठाकर ले गए और लड़के का मुंह दबाकर उससे सभी मोड ऑफ कम्यूनिकेशन ले लिए और लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने साथों वालों और प्रॉक्टर ऑफिस फोन करके सबको बुला लिया और लड़की को ढूंढने के लिए निकल गए. 

सहमी हुई और बुरी हालत में मिली थी पीड़िता

चश्मदीद ने कहा, ‘1-2 मिनट बाद ही लड़की मिल गई थी. फिर लड़कों को भी ढूंढने के लिए निकले, लेकिन वह नहीं मिले. लड़की काफी सहमी हुई थी और बचाव करने के लिए वह प्रोफेसर के घर के अंदर भाग गई थी. प्रोफेसर के घर का दरवाजा खटखटाया. जिस हालत में वह हमें मिली थी उस वक्त उसके कपड़े असत-व्यस्त थे तो हमने उसके कपड़े वगैरह ठीक किए. फिर उसने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हुआ, जो मैं अभी बता नहीं सकता.’

कैंपस की सिक्योरिटी को लेकर छात्र  ने बताया, ‘अब सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ गई है. ये ओपन कैंपस है और यहां प्रोफेसर के घर भी हैं. शाम में चेकिंग थोड़ी सी कम होती है. इससे हो सकता है कि अपराधी रात में आ चुके हों. रात में चेकिंग बाकायदा होती है और पूछताछ की जाती है. अब तो आईडी कार्ड की भी चेकिंग शुरू कर दी गई है.’

14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी
BHU-IIT गैंगरेप के आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है.तीनों आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. रविवार को वाराणसी जिला न्यायालय में पेशी के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कुणाल पांडे वाराणसी के ब्रिडएंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का रहने वाला है. अभिषेक चौहान जीवधीपुर बजरडीहा और सक्षम पटेल बजरहीडा का रहने वाला है.