छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर-दिल्ली विमान सेवा आज से शुरू होगी, जबलपुर होते हुए जाएगी दिल्ली, 4 घंटे का होगा सफर

जगदलपुर: आदिवासी बहुल इलाके बस्तर के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल बस्तर से दिल्ली के लिए अब एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मंगलवार यानी आज 12 मार्च से शुरू हो जाएगी. एयर एलायंस के द्वारा जगदलपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. एयर एलायंस इस रूट पर 72 सीटर प्लेन चलाएगा.

जानकारी के मुताबिक फिलहाल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को यह फ्लाइट सेवा बस्तर के लोगों को मिलेगी. जगदलपुर से महज 4 घंटे में हवाई यात्री दिल्ली पहुंच जाएंगे. वहीं फ्लाइट का शुरुआती किराया 2499 रुपए तय किया गया है. वहीं जबलपुर जाने वालों को महज 1500 रुपए देने होंगे. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्रियों को फिलहाल सब्सिडी दी जा रही है.  इसलिए टिकट की कीमतें कम हैं.

ट्रेन से लगते थे 30 घंटे
बता दें कि इस फ्लाइट के शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है क्योंकि  जगदलपुर से दिल्ली पहुंचने में पहले लोगों को 30 से 32 घंटे का समय ट्रेन से लगता था. वहीं रायपुर से दिल्ली की फ्लाइट भी लें तो किराया काफी ज्यादा होता था. लेकिन अब बस्तर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. कम किराया देते हुए भी दिल्ली अब दूर नहीं है.

जबलपुर में 30 मिनट का स्टॉपेज
वहीं तय शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट दिल्ली से आते और बस्तर से जाते समय जबलपुर में 30 मिनट का लेओवर लेगी यानी वहां स्टॉपेज होगा.  इसके बाद ही फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी. यहां से सफर का कुल समय 4 घंटे होगा.

जानिए फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट नंबर 693 सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 7.30 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ होगी और 9.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहां 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 10.15 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरकर 11.35 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. दोपहर 12 बजे जगदलपुर से टेकऑफ करके 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यहां फिर 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 1.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी.