छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग ने मोदी सरकार के विकसित भारत संपर्क व्हाट्सएप संदेश पर लगाई रोक, सूचना मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

नईदिल्ली : चुनाव आयोग ने मोदी सरकार के व्हाट्सएप संदेश पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकासित भारत संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि मामले पर तत्काल अनुपालन रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मांगी गई है।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं। जवाब में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आयोग को बताया कि पत्र MCC लागू होने से पहले भेजे गए थे। उनमें से कुछ लोगों को नेटवर्क के चलते देरी से पहुंच पाया है