नईदिल्ली : भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 15 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के दूसरे मैच से प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की। पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। इससे रिकवरी में उन्हें करीब 15 महीने लग गए। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 18 रन बनाए और विकेटकीपिंग भी की। हालांकि, पंत इस मैच से ज्यादा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के हाल ही में दिए गए एक बयान की वजह से चर्चा में हैं।
पंत और उर्वशी के बीच डेट की खबरें काफी समय से चलती आ रही हैं। हालांकि, पंत के एक्सीडेंट के बाद इस बात की चर्चा कम हो गई थी। हालांकि, दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया। पंत के एक्सीडेंट से पहले दोनों के बीच लड़ाई की भी खबर आई थी। हालांकि, उर्वशी अपने इंटरव्यू में किसी मिस्टर आरपी का नाम लेती रही हैं। इतना ही नहीं पंत भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कथित तौर पर उर्वशी को हमला करते रहे हैं।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी से किसी फैन के कमेंट का हवाला देकर सवाल पूछा गया। इंटरव्यूअर ने फैन के कमेंट को पढ़ते हुए कहा- ऋषभ पंत को मत भूलना मैम। वो बहुत सम्मान करता है आपकी। वो बहुत खुश रखेगा आपको। हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करते हो तो। इंटरव्यूअर ने इस कमेंट और उर्वशी के पंत से शादी करने पर राय मांगा। इस पर उर्वशी ने कहा- नो कमेंट यानी मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी।
2022 में उर्वशी-पंत का मामला सामने आया था
दरअसल, उर्वशी और पंत के बीच मामला तब सामने आया था जब अभिनेत्री ने 2022 में एक इंटरव्यू में पंत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था। इंटरव्यू में उर्वशी ने किसी ‘मिस्टर RP (आरपी)’ के नाम का जिक्र किया था और उसके साथ उनका रिलेशिनशिप टूटने की पूरी कहानी बताई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि मिस्टर RP और कोई नहीं बल्कि पंत ही हैं। फिर सोशल मीडिया पर ही यह भी दावा किया गया था पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर रौतेला को जवाब भी दिया था। पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का नाम लिए बिना उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी। हालांकि, कुछ मिनट बाद उन्होंने अपनी स्टोरी डिलीट कर ली थी।
पंत को उर्वशी ने जवाब दिया था
पंत के स्टोरी के जवाब में उर्वशी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसमें भी उन्होंने पंत का नाम लिए बिना उनको जवाब दिया था। पंत ने स्टोरी में लिखा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन। इस पर उर्वशी ने पोस्ट किया- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। RP छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
शुभमन गिल ने उर्वशी-पंत मामले पर दिया था बयान
इन विवादों के बीच एशिया कप 2022 के दौरान उर्वशी दुबई में भारत के मैच देखने के लिए पहुंचीं थीं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम के पहुंचने के बाद उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं। इसके लिए भी दोनों खूब ट्रोल हुए थे। हाल ही में उर्वशी ने पंत से माफी भी मांगी थी। उर्वशी का एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू सामने आया है। वीडियो में एक रिपोर्टर उर्वशी से पूछते हैं- आप कोई मैसेज देना चाहती हैं ऋषभ पंत को? क्योंकि आपने कहा था फॉर्गिव एंड फॉर्गेट । इस सवाल पर उर्वशी हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं सॉरी…आई एम सॉरी। एक टीवी शो के दौरान जब शुभमन गिल से पूछा गया कि उर्वशी-पंत मामले पर साथी खिलाड़ियों ने क्या कहा? तो शुभमन ने कहा- पंत की ओर से कुछ नहीं है। उर्वशी की हरकतों से पंत का ध्यान नहीं भटकता है। दरअसल, उर्वशी चाहती हैं कि कोई उन्हें छेड़े।