छत्तीसगढ़

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 : मई महीने में इस तारीख को हो सकता है जारी…

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और अब रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की बात करें या फिर बीते ट्रेंड की तो सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2024 मई महीने में जारी किया जा सकता है. पिछले साल की तर्ज पर बोर्ड इस साल भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 2024 एक साथ एक ही दिन जारी कर सकता है. उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई की 15 तारीख से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल की तरह हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई रिजल्ट की तारीखों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

मई 15 तारीख तक नतीजे

सीबीएसई बोर्ड अगर पिछले साल के ट्रेंड पर चलता है तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच जारी कर दिए जाएं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा एक दिन की जाए. इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं पहले खत्म हुई हैं, ऐसे में हो सकता है सीबीएसई सबसे पहले कक्षा 10वीं के नतीजे फिर दोपहर तक 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दे. 

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को जारी किए गए थे. बोर्ड ने 12 मई को सुबह 11 बजे सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए थे, जिसमें 87.33% बच्चे पास हुए थे. बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट दोपहर 1.40 बजे जारी किया था. सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा था. वहीं एक लाख से अधिक बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले थे. साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. उस साल बोर्ड परीक्षा कोविड-19 महामारी के चलते दो टर्म में आयोजित की गई थी. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षा मई-जून में हुई थी. वहीं 2021 में सीबीएसई रिजल्ट 30 जुलाई और 2020 में 13 जुलाई को जारी किया गया था. 

2015 से 2019 तक नतीजे मई में

रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2015 से 2019 तक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई महीने में जारी किए थे. इन सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 2 मई से 25 मई के बीच घोषित किए गए थे. 2020 में कोविड आ जाने के चलते सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखें प्रभावित हुई थीं.

उमंग और डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.