छत्तीसगढ़

इंडिया छोड़ना चाहते थे बुमराह, बीवी संजना के सामने खोला सालों से दफन सीने का राज…

नईदिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की गिनती केवल देश के ही नहीं बल्कि विश्व के टॉप बॉलरों में होती है, भारतीय टीम को बुमराह के बिना इमेजिन करना भी बड़ा मुश्किल है। मूलरूप से अहमदाबाद के एक सिख-पंजाबी परिवार में जन्मे जसप्रीत ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। दरअसल बुमराह ने मात्र पांच साल की अवस्था में अपने पिता को खो दिया था, जिसकी वजह से उनके घर की आर्थिक हालात काफी बिगड़ गए थे।

उनकी मां एक स्कूल में टीचर थीं और उन्हीं के कंधे पर उनके पूरे घर की जिम्मेदारी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जसप्रीत को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोका।

‘क्रिकेट खेलने के लिए ढंग से जूते भी नहीं होते थे’

एक टाइम था जब बुमराह के पास क्रिकेट खेलने के लिए ढंग से जूते भी नहीं होते थे, खुद बुमराह ने ये बातें कई इंटरव्यू में बताई हैं लेकिन हाल ही बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनसे कुछ खास बातचीत की, जिसे सुनने के बाद आप की आंखों मे भी आंसू आ जाएंगे।

बुमराह की पूरी फैमिली कनाडा शिफ्ट होने वाली थी

दरअसल बुमराह ने एक टॉक शो में बताया कि एक वक्त था जब उनकी पूरी फैमिली कनाडा शिफ्ट होने वाली थी और अगर ऐसा होता तो शायद वो टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि कनाडा की क्रिकेट टीम का शायद हिस्सा होते। दरअसल टॉक शो में बुमराह से उनकी पत्नी संजना ने सवाल किया था कि ‘क्या ये सच है कि आप कभी कनाडा जाने का प्लान कर रहे थे?’

तो इस पर बुमराह ने बड़ी ही गंभीरता से जवाब देते हुए कहा कि ‘हमारे देश में क्रिकेट किस हद तक लोकप्रिय है, ये किसी से छिपा नहीं है। हर गली में 25 बच्चे क्रिकेट खेलते दिखेंगे और उनकी चाहत भारत के लिए खेलने की होगी, मैं भी ऐसा ही एक आम लड़का था।’

ये मेरे आईपीएल में सेलेक्ट होने से पहले की बात है: बुमराह

‘ये बात काफी पुरानी है यानी कि मेरे आईपीएल में सेलेक्ट होने से पहले की, दरअसल माली हालत हमारे घर की कुछ अच्छी थी नहीं, हमारे बहुत सारे रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं।’

‘हर किसी के पास एक बैकअप प्लान होना बहुत जरूरी है’

‘इसलिए मैं सोचता था कि मैं पढ़ाई पूरी करने के बाद मम्मी के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाऊंगा क्योंकि हर किसी के पास एक बैकअप प्लान होना बहुत जरूरी है। मैं क्रिकेट खेलना जानता था तो सोचता था कि शायद वहीं से खेल लूंगा। लेकिन किस्मत में जो होता है वही होता है।’

‘मेरी मां देश और अपनी संस्कृति को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं’

‘मेरी मां देश और अपनी संस्कृति को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं और इसी बीच मेरा सेलेक्शन मुंबई इंडियंस के लिए हो गया और फिर जो हुआ वो सबको पता हैं, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला, इसके लिए मैं ऊपरवाले का जितना भी धन्यवाद दूं, वो कम है।’

बुमराह को डेथ ओवरों का बादशाह कहा जाता है

आपको बता दें कि बुमराह को डेथ ओवरों का बादशाह कहा जाता है, उन्होंने देश के लिए 187 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उनकी कई मैच जिताऊ पारियां रही हैं। उन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट मैच में 159, वनडे में 149 और टी20 में 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

मॉडल और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से की शादी

उन्होंने 15 मार्च 2021 में मॉडल और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से गोवा में परिवारवालों के बीच प्रेम विवाह किया था।संजना ने M टीवी के लोकप्रिय शो ‘स्पिलिट्स विला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, वो साल 2014 में मिस इंडिया के फाइनल राउंड तक भी पहुंची थी। सितंबर 2023 को इस हॉट कपल को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।