छत्तीसगढ़

इस टीम को बेच दो… आरसीबी की दुर्दशा से टूट गए भारत के टेनिस स्टार, बीसीसीआई से लगाई गुहार

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल बेहाल है। टीम की हालत ऐसी है कि अब उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पानी फिरता हुआ दिख रहा है। खास तौर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गेंदबाजों के द्वारा लुटाए 284 रन के स्कोर के बाद तो फैंस हताश और निराश हैं। भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति भी आरसीबी के फैन हैं लेकिन टीम की इस घटिया प्रदर्शन के बाद एक भावुक नोट लिखकर अपना दर्द बयां किया।

महेश भूपति ने लिखा,’खेल के सम्मान के लिए,आईपीएल के लिए, फैंस और यहां तक कि खिलाड़ियों के लिए भी मुझे लगता है कि बीसीसीआई को आरसीबी को एक नए मालिक को बेचने की जरूरत है जो एक स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी बनाने का ख्याल रखेगा जैसा कि ज्यादातर अन्य टीमों ने किया है। दुखद।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए सोमवार का दिन काफी निराशाजनक रहा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवरों में 287 रन बनाए दिए, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है। हालांकि दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और डू प्लेसिस ने मनोरंजक बल्लेबाजी की, लेकिन 288 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल काम होता है। अच्छी कोशिश के बावजूद आरसीबी 25 रन से मैच हार गई और आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। टीम इस समय 10 टीमों में सबसे नीचे है।

पिछले 16 से आईपीएल में खेल रही है आरसीबी

आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के अलावा उन तीन टीमों में से एक है जो 2008 से IPL खेल रही हैं, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट नहीं जीत पाई हैं। हालांकि, टीम तीन बार फाइनल में भी पहुंची है, लेकिन हर बार उसे उप विजेता बनकर रहना पड़ा है। वहीं इस लीग में आरसीबी के प्रदर्शन को देखें तो पिछले 16 सीजन में से 7 बर ग्रुप स्टेज से बाहर रही है। वहीं तीन फाइनल के अलावा 5 बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल रही।