छत्तीसगढ़

जसप्रीत बुमराह खोलेंगे फास्ट बॉलिंग की यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर बन युवाओं को देंगे लेक्चर?

नईदिल्ली : जसप्रीत बुमराह की गिनती इस वक्त सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. बुमराह नए गेंद से दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं और गेंद पुरानी होने पर रिवर्स स्विंग करा सकते हैं. इसके अलावा पावरप्ले की शुरुआत करनी हो, बीच के ओवर में साझेदारी तोड़नी हो या डेथ ओवर में वेरिएशन दिखाना हो, वो तीनों ही काबिलियत रखते हैं. किसी भी परिस्थिति और किसी भी गेंद से गेंदबाजी करने की यही कला उन्हें खास बनाती है. इतना ही नहीं उनकी ये काबिलियत टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में एक समान है. अब इसी खासियत को देखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने तो बुमराह के लिए गेंदबाजी में PHD डिग्री देने तक की बात कह दी है.

बुमराह बनेंगे प्रोफेसर?

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भारत और IPL में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी के लीडर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें ‘प्रोफेसर’ बताया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वो फास्ट बॉलिंग में उन्हें पीएचडी डिग्री दे देते.

बिशप यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने उनके स्किल की तारीफ करते हुए एक सलाह भी दे दी. बिशप ने बुमराह को गेंदबाजी पर क्लास लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि रिटायर होने का इंतजार नहीं करना चाहिए, वो एक बेहतरहीन कम्युनिकेटर हैं, उनके पास ज्ञान है और गेंदबाजी की कला में माहिर हैं. इसलिए, उन्हें आने वाले युवा सीम गेंदबाजों को फास्ट बॉलिंग पर लेक्चर देना चाहिए.

बुमराह के आगे पस्त बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह चोट से लौटने के बाद से ही शानदार फॉर्म में दिखे हैं. पहले एशिया कप, फिर वर्ल्ड कप और अब IPL में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. बुमराह ने इस सीजन 7 मैच में 12.85 की शानदार औसत से 13 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है. उनकी धारदार यॉर्कर के सामने छक्कों की बारिश करने वाले बल्लेबाजों की एक नहीं चल रही है. जहां एक तरफ मार खा-खाकर दूसरे गेंदबाजों की हालत पस्त है, वहीं बुमराह 6 से भी कम की इकोनॉमी से रन दे रहे हैं. इतना ही नहीं, इस सीजन उन्होंने दो बार 3 विकेट और एक बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है.