छत्तीसगढ़

क्रिकेट बेसबॉल में बदल रहा, कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़े चेज के बाद बोले पंजाब के कप्तान सैम करन

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया। 262 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 19वें ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जब कोलकाता ने 261 रन बनाए थे, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह स्कोर चेज हो जाएगा, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के शतक और फिर प्रभसिमरन सिंह-शशांक सिंह के तूफानी अर्धशतक ने पंजाब के लिए जीत आसान कर दी। इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन काफी खुश दिखे। उन्होंने क्रिकेट की तुलना बेसबॉल से कर दी।

करन ने कहा- यह जीत बेहद खुशी देने वाला है। हमारे लिए इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जीत। क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है। हमारे लिए पिछले कुछ हफ्ते कठिन रहे हैं, लेकिन हमने हार नहीं मानी और डटे रहे। जिस तरह से हमलोग कड़ी मेहनत कर रहे और ट्रेनिंग कर रहे, कोच का साथ और आत्मविश्वास, छोटे मैदान और ओस, रिव्यूज जो आपको अतिरिक्त गेंद दे सकती हैं, इन सबके बीच हम डटे रहे और गेंदें शेष रहते हुए 262 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे। ये स्टैट्स आज हैं कल नहीं रहेंगे, यहां जीत मायने रखता है।

करन ने बेयरस्टो और शशांक की तारीफ की

करन ने नाबाद 108 रन बनाने वाले बेयरस्टो और नाबाद 68 रन बनाने वाले शशांक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- बेयरस्टो के लिए मैं काफी खुश हूं। क्या शानदार पारी थी। शशांक सिंह और आशुतोष हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। शशांक को चौथे नंबर पर प्रमोट किया गया और उन्होंने क्या शानदार पारी खेली। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हम दो अंक लेकर काफी खुश हैं। हम यहां जीतने के हकदार थे।

वहीं, बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने मैच के बाद कहा- हमने अच्छी शुरुआत की और यह अहम था। कोलकाता को सुनील नरेन की बदौलत मजबूत शुरुआत मिली थी। इसलिए हमें पता था कि हमें पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। जब आपको 200 से अधिक रन का पीछा करना होता है तो आपको पावरप्ले में जोखिम उठाना होता है। कोशिश करें और सामने वाली टीम के लिए जितना संभव हो मामला उतना कठिन करें। इस कड़ी अगर हमें विकेट भी गंवाने पड़ते तो हम उसके लिए तैयार थे।

बेयरस्टो ने शशांक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘शशांक ने पूरे सत्र में हमारे लिए ऐसा किया है। वह एक प्यारा इंसान और खास खिलाड़ी हैं। उनका मैदान पर आना और ऐसा करना अविश्वसनीय है। वह अब युवा भी नहीं हैं, वह अच्छे स्वभाव के और शांत हैं, जिस तरह से वह मैदान पर आए और हिट करना शुरू किया, पूरा श्रेय उन्हें जाता है।’

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली। जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेल पंजाब को तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पंजाब की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके आठ मैचों के बाद पांच और तीन हार के साथ 10 अंक हैं। पंजाब को अगला मैच एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। वहीं कोलकाता को 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में ही खेलना है।

262 रन चेज कर पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन चेज किए थे। वहीं, पंजाब ने आईपीएल में सबसे बड़े चेज का चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ही शारजाह में 224 रन सफलतापूर्वक चेज किए थे। इस मैच में कुल 523 रन बने, जो किसी आईपीएल मैच में दोनों टीमों को मिलाकर (एग्रीगेट) दूसरा सबसे ज्यादा रन हैं। दोनों पारियों को मिलाकर इस मैच में कुल 42 छक्के लगे। पंजाब की ओर से 24 छक्के के अलावा कोलकाता की ओर से 18 छक्के लगे। 42 छक्के किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।