नईदिल्ली I पीएम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर जारी है. कांग्रेस के महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सीआईएसएफ के पदों को खत्म करने के फैसले पर कहा है कि ‘तालाबंदी’ ही बीजेपी का चरित्र है. दरअसल एक खबर के मुताबिक अब सरकार ने एयरपोर्ट पर अहम सुरक्षा बदलाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के 3049 पद खत्म किए हैं. अब एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्मार्ट उपकरणों से लैस 1924 निजी सुरक्षाकर्मियों को सौंपी जाएगी. इस खबर पर ही सुरजेवाला ने यह टिप्पणी की है.
सुरजेवाला ने मोदी सरकार के इस कदम को ताला लगाने की तैयारी बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘फौज भर्ती खत्म करने के बाद अब सीआईएसएफ जैसी जाबांज फोर्स पर भी ताला लगाने की तैयारी.’ सुरजेवाला ने इस दौरान अग्निवीर भर्ती पर भी तंज किया है.
सुरजेवाला ने निजीकरण पर आपत्ति जताते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार सब सुरक्षा एजेंसियो की भर्ती बंद और पद खत्म कर एक ओर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और दूसरी ओर राष्ट्र सेवा व रोजगार के मौके बंद कर रही है.’
50 हवाई अड्डों पर लागू होगी नई कार्ययोजना
सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया है उसके मुताबिक 50 एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा. इसका क्रियान्वयन नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और सीआईएसएफ मिलकर करेंगे. इसमें कुल 1924 निजी सुरक्षकर्मियों सुरक्षा इंतजाम में चौकस रहेंगे. इनके पास अत्याधुनिक उपकरण होंगे.
33 हजार पदों में से 3049 किए खत्म
खबर के अनुसार फिलहाल 65 नागरिक हवाईअड्डों पर उड्डयन सुरक्षा समूह के 33 हजार से ज्यादा जवान तैनात है. इनमें से 3049 पद खत्म किए गए हैं. हालांकि खबर में यह दावा है कि इस फैसले से विमानन क्षेत्र में 1900 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.
कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हल्ला बोल
बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को टारगेट किया है. बता दें कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को पीएम मोदी की सरकार पर ‘हल्ला बोल’ शुरू किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ रैली भी शुरू करने जा रही है. इस बीच कांग्रेस के तेवर केंद्र सरकार और उनकी नीतियों के प्रति सख्त दिखाई दे रहे हैं.