छत्तीसगढ़

न तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी रेस में शामिल हूं, न ही बाहर- शशि थरूर

नईदिल्ली I कांग्रेस खेमें में पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी जोरों पर है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने अगले महीने निर्धारित चुनाव को लेकर मंगलवार को एक बयान दिया और कहा कि अगले महीने होने वाली पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में न तो वह शामिल हैं और न ही वह इस रेस से खुद को बाहर रखते हैं. तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, ‘उम्मीद है कि कई लोग चुनाव लड़ेंगे. मैंने न तो खुद को रेस से बाहर रखा है और न ही मैं शामिल हूं.’

गौरतलब है कि शशि थरूर ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर शशि थरूर का नाम चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत के साथ थरूर की ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई, जब कुछ दिनों पहले ही तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. इन अटकलों के बीच, केरल कांग्रेस के प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए शशि थरूर का स्वागत है. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पॉलिटिकल पार्टी है. इसलिए इसके सदस्यों को इस शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है.