छत्तीसगढ़

जेल से छूटे बिलकिस बानो के 11 आरोपियों ने छोड़ा घर, मिली झूठे मामलों में फंसाने की धमकी

नईदिल्ली I गुजरात में गोधरा कांड के बाद साल 2002 में बिलकिस बानो के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषी को कुछ दिन पहले रिहा कर दिया गया है. गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इनकी रिहाई की मंजूरी दी है. ये सभी आरोपी जेल से तो आजाद हो गए हैं लेकिन गांव में उनके और उनके परिवार के साथ अभी भी दोषियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है. दोषियों को गांव के लोग उन्हें इस कदर परेशान कर रहे हैं कि आरोपियों में से ज्यादातर ने अपना घर छोड़ दिया है. अगर किसी के घर पर कोई सदस्य मौजूद भी है तो उसे धमकी दी जा रही है कि झूठे मामले में फंसाकर आरोपियों को फिर से जेल में भेजा जाएगा.

गुजरात के दोहाद जिले के रंधिकपुर गांव का दौरा किया गया और दोषियों के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से बात करने की कोशिश की. ये जानने की कोशिश की गई कि गर्भवती बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिजनों की हत्या के दोषी पाए गए 11 लोगों की रिहाई के बाद आखिर उनकी जिंदगी किस तरह से बदली है और गांव के लोग दोषियों के छूटने पर क्या सोचते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शैलेश भट्ट और मितेश भट्ट के घर का दरवाजा बंद था. बताया जाता है कि 63 वर्षीय शैलेश भट्ट ने दावा किया था कि जब उसे बिलकिस बानो केस में गिरफ्तार किया गया था उस वक्त वह भाजपा में एक स्थानीय पदाधिकारी था. पड़ोसियों ने बताया कि शैलेश भट्ट और मितेश भट्ट घर पर मौजूद नहीं है.

ऐसी ही कहानी दोषी राधेश्याम शाह के घर पर भी देखने को मिली. राधेश्याम के घर पर भी ताला मिला. शैलेश भट्ट के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर आरोपी बाकाभाई का भी घर है. बाकाभाई के घर पर वो मौजूद नहीं था लेकिन उनकी पत्नी मांगलीबेन और बच्चे मौजूद थे. घर की हालात काफी खराब थी. परिवार आर्थिक रूप से इतना कमजोर था कि उनके पास दो वक्त का खाना भी नहीं था. मांगलीबेन ने बताया कि वह खेत में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर अपने बच्चों का पेट पालती हैं.

झूठे मामले में फंसाने की दे रहे हैं धमकी

मांगलीबेन ने बताया, जब से मेरे पति जेल से बाहर आए हैं तब से वे लोग (मुस्लिम समुदाय) उनके और परिवार के सदस्यों से पीछे पड़ गए हैं. अगर परिवार के सदस्य बाजार जाते हैं या घर के बाहर बैठते हैं तो वे तस्वीरें लेने लगते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. मांगलीबेन ने बताया कि उन्होंने धमकी दी कि वे हमारे लोगों को बलात्कार, छेड़छाड़ और रोड रेज के झूठे मामलों में फंसाएंगे.