छत्तीसगढ़

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल इस कंटेनर में गुजारेंगे 150 दिन, अंदर का नजारा, बाकियों के लिए क्या

नईदिल्ली I कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल राहुल गांधी समेत 230 यात्री कुल 60 कंटेनरों में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रतिदिन इन कंटेनर को ट्रक के जरिए दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी. रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए कुल 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं और 7 सितंबर को यात्रा की शुरुआत के पहले दिन राहुल गांधी समेत कुल 230 लोग ठहरे थे. उन्होंने कहा कि इन कंटेनर में 2, 4, 6 और 12 बिस्तर तक लगाए गए हैं तथा ‘मोबाइल टॉयलेट’ की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि रोजाना इन कंटेनर को ट्रकों के माध्यम से उस निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाएगा जहां यात्रा में शामिल लोग रात्रि विश्राम करेंगे. रमेश ने बताया कि राहुल गांधी के एसी वाले कंटेनर में विश्राम करेंगे. बाकी लोग शेयरिंग वाले कंटेनर में रात गुजारेंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नेता दो विस्तर वाले कंटेनर में विश्राम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कंटेनरों में एसी की सुविधा नहीं है लेकिन बहुतों में टॉयलेट अटैच है.

कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा

उन्होंने कहा कि इनमें 119 ‘भारत यात्री’, ‘अतिथि यात्री’, ‘प्रदेश यात्री’ और सुरक्षा से जुड़े लोग शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘इन कंटेनर में कोई टेलीविजन नहीं है, पंखा जरूर है.’ बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है, जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. बता दें कि 150 दिनों में यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करेगा.

कंटेनरों में है ये सुविधाएं

इस बीच, कांग्रेस ने देर रात इन कंटेंनरों के भीतर के कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिसमें बिस्तरों, शौचालय को दिखाया गया है. कुछ कटेनरों में एसी भी देखे जा सकते है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि भाजपा के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करने के लिए ये वीडियो जारी किए गए हैं.’ वहीं, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की समन्वय समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने कहा कि कंटेनर एक रेलगाड़ी के स्लीपर डिब्बे की तरह हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या इन कंटेनर में एयर कंडीशन (एसी) हैं तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मौसम में एसी की जरूरत नहीं पड़ती है. उधर, दिग्विजय सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल लोगों के लिए विश्राम स्थलों की व्यवस्था प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ध्वजवंदन और वंदे मातरम और राष्ट्रगान के गायन के साथ इस यात्रा की शुरुआत होगी.