छत्तीसगढ़

कोरबाः 17 साल के लड़के की संदिग्ध मौत, खेत में कीटनाशक छिड़कने गया था, लौटा तो बिगड़ी तबीयत; कुछ देर बाद चली गई जान

कोरबा। जिले में एक 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वह खेत में कीटनाशक छिड़कने गया था। वहां से वापस लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सुपातराई निवासी कैलाश पटेल(17) ने छठवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था। वह पिता के साथ खेती-किसानी का काम करता था। इसी वजह से वह शनिवार को खेत में लगी फसल में कीटनाशक छिड़काव के लिए गया था। उसने वहां कीटनाशक छीटा और शाम को घर आ गया था।

बताया गया कि खेत से लौटने के बाद कैलाश की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाते। मगर कुछ देर बाद ही नाबालिग की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। रविवार को शव का पीएम किया गया है। फिलहाल अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि नाबालिग की मौत कैसे हुई है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही नाबालिग की मौत का पता चल सकेगा।