नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले के मुकाबले में आज कोरोना के केसों में कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 हजार 805 नए मामले सामने आए हैं। जबकि Covid-19 से 5 हजार 69 लोग ठीक हुए हैं।
24 घंटों में कम हुए कोरोना वायरस के केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडो़ं के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले 38,293 हैं, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.29 फीसद है।
27 सितंबर से 30 सितंबर तक इतने मिले केस
बता दें कि देश में 27 सितंबर को देश में 3,230 मामले सामने आए थे। इस दौरान 32 लोगों की मौत भी हुई थी। 28 सितंबर को कोरोना केसों में उछाल देखने को मिला था। इस दिन कोरोना महामारी के 3,615 मामले दर्ज किए गए, इस दौरान 4,972 लोगों की रिकवरी हुए थे। 29 सितंबर को 4,272 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और 27 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। वहीं, 30 सितंबर को कोरोना के 3,947 नए मामले मिले और 18 लोगों की मौत हुई।
देश में अब तक 218 करोड़ लोगों को लगा टीका
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना से कुल 4 करोड़ 40 लाख 24 हजार 164 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से 5 लाख 28 हजार 655 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना टीकाकरण 218 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।