छत्तीसगढ़

हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले पायलट ने ATC से की थी बात, जांच में कारणों का चलेगा पता

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे। शुक्रवार की की देर शाम तक चार शव निकाले जा चुके हैं। रिपोर्टों के अनुसार बताया कि पांचवें की तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

बताया गया कि हेलीकॉप्टर के उड़ान के दौरान मौसम अच्छा था। विमान को जून 2015 में सेना की सेवा में शामिल किया गया था। दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को टेक्निकल गड़बड़ी की जानकारी देने के लिए हेलीकॉप्टर के पायलट से कॉल प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान यह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का प्रमुख बिंदु रहेगा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल जांच आयोग का गठन किया जा चुका है।