छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दिवाली की रात गोदाम में लगी भीषण आग, 2 घंटे तक धधकती रही लपटें, पटाखे से आग लगने की आशंका, लाखों का सामान खाक

रायपुर I रायपुर शहर में दिवाली की रात हादसा हो गया। एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। त्योहार की वजह से किसी का ध्यान नहीं गया। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। फौरन आस-पास रहने वालों ने फायर ब्रिगेड को फाेन किया। मौके पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

हादसा गुढ़ियारी इलाके का है। यहां शनि मंदिर के पास सड़क के किनारे एक जैसी ही कई दुकानें हैं। इनमें से एक कबाड़ की दुकान में आग लगी। दुकान के पीछे कबाड़ का गोदाम है। इसमें पुराने टायर, प्लास्टिक के सामान हैं, इन्हीं चीजों में आग लग गई।

मौके पर पहुंची फायर फाइटर टीम ने दुकान के पिछले हिस्से में जाकर आग बुझाने का काम किया। करीब दो घंटे तक सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। थोड़ी देर के लिए इलाके की बिजली काटनी पड़ी।

दुकान के सामने के हिस्से से भी सामान बाहर निकालकर उसे जलने से बचाया गया। माना जा रहा है कि लाखों का सामान इस हादसे में जल गया, हालांकि सामान का ब्योरा लिया जा रहा है। किसी पटाखे की चिंगारी से इस हादसे के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।