छत्तीसगढ़

कोरबा : सड़क किनारे लहुलूहान मिला युवक, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत; पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश

कोरबा I कोरबा जिले के लक्ष्मण नाले के पास मंगलवार को सड़क किनारे खून से लथपथ युवक बेसुध पड़ा हुआ मिला। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। कुछ युवकों की नजर घायल शख्स पर पड़ी, तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी, लेकिन काफी देर के बाद भी डायल 112 की टीम के नहीं आने पर वे खुद ही उसे लेकर अस्पताल गए।

कुछ लोग लहुलूहान युवक को लेकर कुसमुंडा स्थित SECL के विभागीय अस्पताल गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे SECL के वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 साल है। उसे कुसमुंडा एसईसीएल के विभागीय वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। आसपास के थानों में भी सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गहरे निशान हैं। उसका मोबाइल भी टूटा हुआ मिला है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक के परिजनों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिससे मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।