नईदिल्ली I यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है। भारत की ओर से अपने नागरिकों के लिए एक बार फिर यह एडवाइजरी जारी की गई है। इससे पहले 19 अक्तूबर को भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने को कहा था। बताया जा रहा है कि कुछ भारतीय नागरिक पहले की सलाह के अनुसार यूक्रेन छोड़ चुके हैं। कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर एक एडवाइजरी जारी की है।
यूक्रेन की परमाणु एजेंसी ने रूस के आरोप को खारिज किया
इस बीच यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने रूस के दावे को खारिज कर दिया। आरोप था कि कीव रेडियोधर्मी उपकरण-तथाकथित डर्टी बम के जरिए उसे उकसाने की कोशिश कर रहा है। एजेंसी ने कहा कि रूसी सेना अपने कब्जे वाले यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में गुप्त रूप से निर्माण कार्य कर रही है। अपनी गतिविधि से ध्यान हटाने के लिए वह यूक्रेन पर आरोप लगा रही है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने ब्रिटिश, फ्रांसीसी, तुर्की और अमेरिकी समकक्षों को फोन कर यह दावा किया था कि यूक्रेन रेडियोधर्मी उपकरण-तथाकथित डर्टी बम छोड़ने की तैयारी कर रूस को उकसाने की कोशिश कर रहा है।
जर्मन राष्ट्रपति कीव पहुंचे
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार मंगलवार को कीव पहुंचे। जर्मन राष्ट्रपति की यूक्रेन यात्रा ऐसे वक्त पर हुई, जब पश्चिमी देश यह सोच रहे हैं कि जब युद्ध समाप्त होगा, तब इस पूर्व सोवियत देश का बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण कैसे किया जाएगा। राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने कीव पहुंचने पर कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और रॉकेट के हमलों के बीच मेरा यहां आना अहम है। इससे यूक्रेन के साथ एकजुटता का संदेश जाएगा। इस बीच जर्मनी और यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक ‘नई मार्शल योजना’ पर काम करना शुरू किया है।