छत्तीसगढ़

ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, वायरस की गंभीरता रहेगी कम: WHO

नईदिल्ली I ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सब वेरिएंट एक्स बीबी और bf.7 वेरिएंट से दुनियाभर में कोविड की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है. इस विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट्स को लेकर कहा है कि ये वेरिएंट संक्रामक जरूर हैं, लेकिन इनसे वायरस की गंभीरता में कोई बदलाव होने की आशंका नहीं है. WHO की संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी मारिया वैन केरखोव ने हाल ही में दुनिया भर में चिंता के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने को कहा है. मारिया वैन ने कहा है कि दुनियाभर में ओमिक्रॉन के 300 से अधिक वेरिएंट मौजूद हैं. WHO इनपर निगरानी कर रहा है. फिलहाल 80 फीसदी संक्रमितों में BA.5 वेरिएंट मिल रहा है और एक्स बीबी के केस भी बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि Covid19 वायरस के सभी वेरिएंट्स के विकास को ट्रैक करने और सही मूल्यांकन और नीतियां बनाने के लिए, हमें वायरस की निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. हम एक्सबीबी वेरिएंट के मामलों को बढ़ते हुए देख रहे हैं. हालांकि इस वेरिएंट से गंभीरता के मामले होने की आशंका नहीं है. ओमिक्रॉन के नई सब वेरिएंट से कोविड के मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन मरीजों में लक्षण सामान्य ही रहने की उम्मीद है.

बीक्यू.1 के केस भी आ रहे

‘बीक्यू.1’ के बारे में विस्तार से बताते हुए केरखोव ने कहा कि यह बीए.5 का सब-वेरिएंट है. उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट के संक्रमण में ही वृद्धि देखी गई है, उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अस्पताल में भर्ती डेटा से भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है, लेकिन हम गंभीरता में बदलाव नहीं देखते हैं. फिलहाल उम्मीद है कि नए सब वेरिएंट से लोगों को किसी गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.

WHO ने एक्स बीबी वेरिेएंट पर जारी किया है अलर्ट

कुछ दिनों पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट एक्स बीबी को लेकर अलर्ट जारी किया है. WHO ने कहा है कि इस वेरिएंट की वजह से दुनिया के कई देशों में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. ऐसे में कोविड वायरस की रोकथाम के लिए मिलकर कदम उठाने होंगे. WHO ने सभी देशों को ट्रेसिंग, ट्रेकिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने की सलाह दी है. संगठन ने कहा है कि इन तीन तरीकों को अपनाने से वायरस के बढ़ते खतरे को काबू में किया जा सकता है.

WHO ने कहा है कि एक्स बीबी वेरिएंट से सिंगापुर समेत कई देशों में कोविड के मामलों में उछाल देखा गया है. ऐसे में इस वेरिएंट को लेकर सतर्क रहना होगा.