नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,046 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई है। मृतक दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के थे।
लगातार तीसरे दिन कम हुए केस
बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामलों में कमी आई है। देश में 30 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 1,604 मामले सामने आए थे, जबकि 31 अक्टूबर को 1326 मामले दर्ज किए गए।
सक्रिय मरीजों में 294 की कमी
कोरोना के मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केस में लगातार कमी हो रही है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामले घटकर अब 17,618 हो गए हैं।
- एक्टिव केस- 0.04 फीसद
- रिकवरी दर- 98.78 फीसद
देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 54 हजार 638 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 करोड़ 41 लाख 7 हजार 943 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 29 हजार 77 लोगों की महामारी से जान भी जा चुकी है।