नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,216 केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कल यानि तीन नवंबर को देश में महामारी के 1,321 नए मरीज मिले थे।
16 हजार से कम हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 15,705 हो गई है। तीन नवंबर को देश में सक्रिय मरीज 16,243 थे। यानि 24 घंटे में 393 सक्रिय मरीज कम हुए हैं।
18 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 15 मरीजों की जान गई है। बता दें कि देश में कोविड-19 के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 58 हजार 365 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 5 लाख 30 हजार 479 लोगों की कोरोना से जान गई है। साथ ही अब तक 4 करोड़ 41 लाख 12 हजार 181 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
- एक्टिव केस- 0.04 फीसदी
- रिकवरी दर- 98.78 फीसदी
219.69 के करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन
देश में 102.68 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है। 95 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा लगभग 22 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।