छत्तीसगढ़

शर्ट पर साइन और घर आने का वादा, इमरान खान ने की जान बचाने वाले लड़के से मुलाकात

नईदिल्ली I पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान बचाने वाले युवा इब्तिसाम ने शौकत खानम अस्पताल में मुलाकात की. इमरान ने हमले के समय पहनी हुई शर्ट पर हस्ताक्षर किए और ठीक होने के बाद उसके घर आने का वादा किया. उनके फेसबुक पेज पर मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इमरान खान उसी शर्ट पर साइन करते नजर आ रहे हैं जो इब्तिसाम ने पिछले दिन पहनी थी. इमरान खान ने साइन करते हुए युवाओं को देश का हीरो बताया.

इमरान ने जब युवाओं को देश का हीरो बताया तो इब्तिसाम ने कहा कि आप देश के हीरो हैं। मेरी मां भी आपकी बहुत बड़ी समर्थक हैं. उन्हें दो हफ्ते पहले दिल का दौरा पड़ा था और ये दो दिन उनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. इमरान खान ने युवक से वादा किया कि अब जब भी वो वजीराबाद आएंगे तो इब्तिसाम के घर जरूर जाएंगे. पूर्व पीएम ने अपने सहयोगियों से भी इस वादे को याद रखने को कहा. जानलेवा हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बेटों कासिम और सुलेमान को फोन कर हालात की जानकारी दी.

इमरान खान पर हमला

इमरान अपने हकीकी आजादी मार्च के तहत पंजाब प्रांत के वजीराबाद में थे, जब उनपर यह जानलेवा हमला हुआ. हमले के बाद शौकत खानम अस्पताल से देश को पहली बार संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश के बारे में पता था. उन्होंने दावा किया, मैं हमले के बारे में विस्तार से बाद में बात करूंगा. मुझे (हमले से) एक दिन पहले ही पता चल गया था कि उनकी योजना (पंजाब प्रांत के) वजीराबाद या गुजरात में मेरी हत्या करने की थी. अपने 45 मिनट लंबे संबोधन में खान ने कहा, मुझे चार गोलियां लगीं.

दाहिने पैर की हड्डी टूटी

क्रिकेट से राजनीति में आए खान का इलाज कर रहे डॉक्टर फैसल सुल्तान का कहना है कि खान के दाहिने पैर की टिबिया (पैर की मुख्य हड्डी) टूट गयी है. उन्होंने बताया, स्कैन (एक्स-रे) में आपको दाहिने पैर में जो लाइन नजर आ रही है वह मुख्य धमनी (खून की नली) है. गोली का छर्रा उसके बहुत पास लगा था. देश की शहबाज शरीफ नीत सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे खान का काफिला बृहस्पतिवार को जब पंजाब के वजीराबाद जिले में पहुंचा तो उनके कंटेनर-ट्रक पर दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. हमले में खान के दाहिने पैर में गोली लगी.