जगदलपुर I छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है। कोहरे की वजह से जगदलपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट भी डेढ़ घंटे विलंब से लैंड हो रही है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में फ्लाइट लैंडिंग के लिए विजिबिलिटी की समस्या बनी हुई है। इधर, अब तक अलायंस एयर ने उड़ान के लिए विंटर शेड्यूल भी जारी नहीं किया है।
दरअसल, जगदलपुर एयरपोर्ट पर अलायंस एयर का 72 सीटर विमान दोपहर 12:00 पहुंचता है। लेकिन इन दिनों ठंड की वजह से आसमान में कोहरा छाया हुआ रहता है। जिसके कारण विमान 12 की जगह 1:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा है। ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि, विंटर शेड्यूल की तैयारी तो की जा चुकी है, लेकिन इसे अनुमति अब तक नहीं मिली है।
जुलाई में नहीं हुई थी लैंडिंग
जगदलपुर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी की समस्या शुरू से बनी हुई है। यहां करीब 5 हजार विजिबिलिटी मिलने के बाद ही विमान लैंडिंग की अनुमति दी जाती है। इस साल बारिश के मौसम में अलायंस एयर की फ्लाइट जुलाई महीने में कई दिनों तक जगदलपुर एयरपोर्ट में लैंड नहीं हुई। इधर, इस संबंध में स्टेशन मैनेजर पवन शर्मा ने बताया कि, सर्दियों में विजिबिलिटी की समस्या बनी रहती है। इसलिए यह प्रयास किया जा रहा था कि समय में परिवर्तन किया जाए ताकि समस्या न हो।
जगदलपुर से चलती है 2 फ्लाइट
जगदलपुर से अलायंस एयर और इंडिगो की फ्लाइट चलती है। अलायंस एयर की फ्लाइट सामान्य यात्रियों के लिए तो वही इंडिगो की फ्लाइट पैरामिलिट्री फोर्स के लिए चलती है। इंडिगो पैरामिलिट्री फोर्स के लिए जगदलपुर से दिल्ली तक सप्ताह में केवल 3 दिन ही सेवा दे रही है। जबकि, अलायंस एयर की फ्लाइट से राजधानी रायपुर और हैदराबाद का सफर आसान हो गया है। बस्तर को हवाई मार्ग से अन्य राज्यों से जोड़ने के लिए दिसंबर के बाद से नए रूटों पर भी विमान सेवा शुरू की जा सकती है।