नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट के नाम एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड बनाने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इस स्टेडियम में अब एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों के आने का रिकॉर्ड कायम हो गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) के सचिव जय शाह ने रविवार 27 नवंबर को एक ट्वीट कर बताया कि IPL 2022 फाइनल के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. इसके लिए उसे खास सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
शाह ने ट्वीट किया,‘‘मुझे गर्व और खुशी है कि GCA मोटेरा के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इस स्टेडियम में 29 मई 2022 को आईपीएल फाइनल के दौरान 101,566 दर्शक उपस्थित थे. इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत आभार.’’
29 मई को IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. दोबारा बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम में पिछले साल ही क्रिकेट फिर से शुरू हुआ था और पहली बार IPL फाइनल आयोजित किया गया था.
इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) स्टेडियम मोटेरा के नाम से जाना जाता था. इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है जो कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) से लगभग 10,000 अधिक है. MCG की क्षमता 100,024 दर्शकों की है.