छत्तीसगढ़

AAP सरकार मतलब तिहाड़ में आराम और आनंद, BJP ने फिर पोस्टर के जरिए बोला हमला

नईदिल्ली I दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. बीजेपी ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें यूएसए की एक वेब सीरीज ‘प्रिजन ब्रेक’ के पोस्टर के साथ सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई गई है और पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘प्रिजन में ब्रेक’. “आप सरकार के सौजन्य से तिहाड़ में आराम, कायाकल्प, आनंद लें.”

बता दें, अभी दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक अजीत कुमार से मुलाकात का वीडियो सामने आया था. इसी को लेकर बीजेपी ने तिहाड़ दरबार नाम से एक पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में सत्येंद्र जैन को तिहाड़ दरबार का महाभ्रष्ट शहंशाह बताया गया था. इससे पहले भी बीजेपी कई पोस्टरों के जरिए कर आम आदमी पार्टी पर हमला कर चुकी है.

AAP के मंत्री को मिल रहीं VVIP सुविधाएं- BJP

बता दें, तिहाड़ से आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के अब तक चार वीडियो सामने आ चुके हैं. पहले वीडियो में मसाज, दूसरे में ड्राई फूट्स, तीसरे में जेल अधीक्षक अजीत कुमार से बातचीत और चौथे में उनके कक्ष की साफ-सफाई होते दिख रही है. इन्हीं वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि जेल में ‘आप’ के मंत्री को वीवीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

केजरीवाल नहीं कर रहे जैन पर कार्रवाई- BJP

बीजेपी का कहना है कि एक दुष्कर्म के आरोपी से उनके शरीर की मालिश कराई जा रही है. खाने में उनको फल, दूध और ड्राई फूट्स दिया जा रहा है. जेल के पूर्व अधीक्षक रहे अजीत कुमार स्वयं उनके कक्ष में मुलाकात करने आते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल मूकदर्शक बने बैठे हुए हैं. सत्येंद्र जैन को अभी तक मंत्री तक से नहीं हटाया गया है. बीते दिनों दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के चीफ हरीश खुराना ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट किया था कि, “ईमानदार मंत्री जैन का यह नया वीडियो देखिए. जेल अधीक्षक की रात आठ बजे जेल मंत्री की अदालत में हाजिरी.”