नईदिल्ली I FIFA World Cup 2022 में 28 नवंबर का सबसे आखिरी मैच पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुर्तगाल की जीत हुई. उरुग्वे को 2-0 से हार मिली. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन, मैच में जो दो गोल पुर्तगाल ने किए, उसमें से एक गोल पर बवाल मच गया. हालांकि, दोनों ही गोल एक ही पुर्तगाली खिलाड़ी ने दागे लेकिन उनमें से जो पहला गोल रहा, बवाल उसे लेकर मचा. दरअसल, उस गोल को लेकर कहा गया कि पुर्तगाल के सुपरस्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उसे चुराने मतलब अपना बनाने की कोशिश की है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो गया? जिस खिलाड़ी ने नाम पर दुनिया भर के रिकॉर्ड गोल दर्ज हों, वो भला एक गोल चुराने की कोशिश क्यों करेगा? पर जो तस्वीरें कतर में चल रहे महाकुंभ से आई हैं, वो कुछ उसी ओर इशारा कर रही हैं.
रोनाल्डो के गोल पर हंगामा क्यों है बरपा?
उरुग्वे के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में दोनों गोल पुर्तगाल के मिडफील्डर ब्रुनो फर्नांडिस ने दागे. लेकिन पहला गोल जो उन्होंने मैच के 54वें मिनट में किया, उसमें कुछ ऐसा सीन बना जिससे लोगों को लगा कि रोनाल्डो ने वो गोल चुराने की कोशिश की है.
ब्रुनो का गोल, रोनाल्डो का जश्न
हुआ ये कि फर्नांडिस ने बाईं ओर से एक क्रॉस पर कर्ल किया, जो कि रोनाल्डो के सिर के बिल्कुल ऊपर से नेट के कोने में चला गया. और पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त मिल गई. इस गोल के बाद रोनाल्डो ऐसे जश्न मनाते दिखे, जैसे इसे उन्होंने ही दागा. लेकिन ऐसा था नहीं. गेंद रोनाल्डो के सिर के ऊपर से गई जरूर पर किसी हिस्से से टकराई नहीं थी. बार-बार क्लोज अप रिप्ले के बाद रेफरी को भी यही लगा और गोल को ब्रुनो फर्नांडिस का करार दिया गया.अब मैदान पर तो बात निपट गई लेकिन मैदान से बाहर सोशल मीडिया पर इसने तूल पकड़ लिया. यहां तक कि लोगों मे रोनाल्डो पर गोल को लेकर चोरी की कोशिश का आरोप लगाया.
भले ही गोल को ब्रुनो फर्नांडिस का करार दिया गया पर मैच के कुछ फुटेज देखकर रोनाल्डो के लिए जैसे यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि ये गोल उन्होंने नहीं किया.