छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ओवर लोडिंग रोकने 12 करोड़ की लागत से बनेंगे 16 वेब्रिज, ओवरलोड गाड़ियों की मंत्रालय से होगी डिजिटल मानिटरिंग

naidunia

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओवरलोड गाड़ियों की निगरानी के लिए परिवहन विभाग की ओर से हाइटेक सिस्टम विकसित किया जा रहा है। विभाग की अतंरराज्यीय परिवहन चौकी पर अब वेब्रिज (माल से भरे ट्रक को तौलने का कांटा) बनाया जाएगा। इससे प्रदेश में प्रवेश लेने वाली ओवर लोड गाड़ियों की मानिटरिंग चौकी पर हो जाएगी। यहां एक हाइटेक धर्मकांटा बनाया जाएगा, जिससे गाड़ियों का तत्काल वजन होगा। खास बात यह है कि इस पूरे सिस्टम को डिजिटल प्लेटफार्म पर अपडेट किया जाएगा, जिससे मंत्रालय में सचिव स्तर के अधिकारी भी हर चौकी की लाइव निगरानी कर सकेंगे। प्रदेश में 12 अतंरराज्यीय चौकी और चार शहरी इलाकों में 12 करोड़ की लागत से वेब्रिज लगाया जाएगा।