छत्तीसगढ़

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के नाम 11 डे-नाइट टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड, भारत समेत नौ देश भी मिलकर उसके करीब नहीं

नईदिल्ली I ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में 419 रन से हरा दिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर से किसी भी टीम द्वारा नौवीं सबसे बड़ी जीत है। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन से जीता था।

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन रिकॉर्ड

डे-नाइट टेस्ट में यह ऑस्ट्रेलिया की 11वीं जीत रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक जीतने भी पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है। यानी डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार है। कंगारू के अलावा टेस्ट खेलने वाले बाकी नौ देश मिलकर भी डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जितना मुकाबला नहीं जीत सके हैं।

भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने मिलकर नौ डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। टीम इंडिया ने चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और उसमें से तीन में जीत हासिल की है। एकमात्र डे-नाइट टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एडिलेड में गंवाया था।

बांग्लादेश-विंडीज ने कोई पिंक बॉल टेस्ट नहीं जीता

वहीं, श्रीलंका ने दो और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को अब तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल नहीं हुई है। अब तक कुल 20 डे-नाइट टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 18 बार मेजबान ने जीत हासिल की है। सिर्फ दो मौकों पर मेहमान टीम ने जीत दर्ज की।

टीममैचजीतेहारेटाईड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया1111000
भारत43100
श्रीलंका42200
इंग्लैंड61500
न्यूजीलैंड31200
पाकिस्तान41300
दक्षिण अफ्रीका21100
बांग्लादेश10100
वेस्टइंडीज40400
जिम्बाब्वे10100

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज मैच में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 511 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 163 रन और ट्रेविस हेड ने 175 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 41 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 214 रन पर सिमट गई। तेजनारायण चंद्रपॉल ने 47 रन, एंडरसन फिलिप्स ने 43 रन की पारी खेली।  

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 199 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दी। उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। ऐसे में वेस्टइंडीज को 497 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में विंडीज की टीम 77 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। तेजनारायण चंद्रपॉल ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए।