छत्तीसगढ़

कोरोना काल के बाद अमेरिका में कम हो गई लोगों की उम्र, जानिए क्या कहती है सीडीसी की रिपोर्ट

नईदिल्ली I यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, अमेरिका में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 2021 में भी लगातार दूसरे वर्ष कम हो गई है, जो 1996 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की वजह से लोगों की उम्र कम हुई है. अमेरिका में जन्म के समय लाइफ एक्सपेक्टेंसी 2021 में 76.4 वर्ष थी, जो 2020 में 77.0 वर्ष से 0.6 वर्ष कम है. पुरुषों के लिए जीवन प्रत्याशा 0.7 वर्ष गिर गई, 2020 में 74.2 से 2021 में 73.5 हो गई.

2021 में लाइफ एक्सपेक्टेंसी कम होने के प्रमुख कारणों में से एक हार्ट डिजीज और कैंसर भी है. इसके अलावा क्रोनिक लिवर डिजीज और सिरोसिस 2021 में मृत्यु का 9वां प्रमुख कारण बन गया, जबकि इन्फ्लूएंजा और निमोनिया 10 प्रमुख कारणों की सूची से बाहर हो गए. 2021 में अन्य प्रमुख कारण (अनजाने में चोटें, स्ट्रोक, पुरानी कम श्वसन रोग, अल्जाइमर रोग, मधुमेह) , और गुर्दे की बीमारी)

कोरोना के दौरान हुआ ड्रग ओवरडोज

कोरोना महामारी के दौरान ओवरडोज से होने वाली मौतों में काफी वृद्धि हुई. 2021 में ड्रग ओवरडोज से लगभग 1,07,000 लोगों की मौत हुई, एक वर्ष में ओवरडोज से आयु-समायोजित मृत्यु दर में 14 प्रतिशत से अधिक और पिछले में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अमेरिका में लाइफ एक्सपेक्टेंसी यूनाइटेड किंगडम की तुलना में कम बनी हुई है, जहां औसत 80.8 वर्ष है. यह अपने पड़ोसी देश कनाडा से भी कम है, जहां 2020 के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार जीवन प्रत्याशा 81.75 वर्ष है. अमेरिका में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की औसत उम्र अभी भी कम है. सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में साल 2022 में कोरोना वायरस की वजह से460,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट की वजह से अमेरिका में काफी लोगों ने जान गंवाई है. इनमें बुजुर्ग लोगों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

भारत में बढ़ी है लाइफ एक्सपेक्टेंसी

भारत में लाइफ एक्सपेंक्टेंसी में इजाफा हुआ है. देश के लोगों की औसत आयु बढ़कर 69.7 वर्ष हो गई है. सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) के मुताबिक. देश में 2019 तक लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ी है, लेकिन यह ग्लोबल औसत 72.6 साल से अभी भी कम है. हालांकि साल 1970 के बाद से इसमें इजाफा हो रहा है.1970-75 में भारत में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 49.7 साल थी, जो अब करीब 20 साल और बढ़ गई है. देश में दिल्ली में लाइफ एक्सपेक्टेंसी सबसे अधिक है जो 75 साल है. वहीं, छत्तीसगढ़ में सबसे कम है. दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है. यूपी में औसत आयु 65 साल है.