छत्तीसगढ़

IND vs BAN 2nd Test : पुजारा ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, दूसरे टेस्ट मैच में कर दिया यह कमाल

नई दिल्ली I भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। पुजारा ने 12 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7 हजार पूरे कर लिए हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। पुजारा ने अब तक 98 टेस्ट में 44.77 की औसत से 7000 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट में 6,996 रन बनाए। पुजारा ने 12 रन बनाते ही ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया।

7000 रन बनाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज 

इसके अलावा ब्रैडमैन ही नहीं पुजारा के पास इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को भी पीछे छोड़ने का मौका है। स्ट्रॉस ने टेस्ट करियर में 7037 रन बनाए थे। पुजारा उनसे 37 रन ही पीछे हैं। पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर हैं।

भारतीय बल्लेबाजों के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन-   15921

द्रविड़-   13265

सुनील गावस्कर-   10122

वीवीएस लक्ष्मण-    8781

वीरेंद्र सहवाग-      8503

कोहली-     8099*

गांगुली-    7212

चेतेश्वर पुजारा-  7000*

51 पारियों के बाद जड़ा शतक

पुजारा से आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। शानदार फार्म में चल रहे पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 51 पारियों के बाद शतक जड़ा था।