नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के विरुद्ध 3 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों के अनुसार, रोहित अभी तक हाथ के अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं।
बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे वनडे में रोहित के अंगूठे में चोट लगी थी। वहीं, सीरीज के दौरान केएल राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे। श्रीलंका को भारत में 3 से 15 जनवरी के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
बल्लेबाजी के लिहाज से रोहित और राहुल दोनों के लिए 2022 कुछ खास नहीं रहा है। इस साल दो टेस्ट में रोहित ने 30 की औसत से महज 90 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रहा है। वहीं, आठ वनडे मैचों में रोहित ने 41.50 की औसत से 249 रन बनाए हैं। इसमें नाबाद 76 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
टी-20 मुकाबलों की बात करें तो रोहित ने 20 मैच खेले और 24.29 की औसत से 656 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 134.42 रहा और उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े। कुल मिलाकर 40 पारियों में रोहित के नाम 995 रन रहे और वह 1000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक लगाए। 2012 के बाद यह पहला मौका है, जब उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। वहीं, केएल राहुल की बात करें तो केएल ने दस टेस्ट मैच खेले और 17.12 की औसत से सिर्फ 137 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। 10 वनडे मैचों में उन्होंने 27.88 की औसत से 251 रन बनाए और दो अर्धशतक जड़े। 73 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
राहुल ने 2022 में 16 टी-20 मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक आए और 62 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। इस साल राहुल ने 30 मैचों में 25.68 की औसत से 822 रन बनाए। इसमें नौ अर्धशतक हैं।