छत्तीसगढ़

गर्लफ्रेंड ने रोनाल्डो को दिया 8 करोड़ का गिफ्ट, फटी रह गईं फुटबॉलर की आंखें

नईदिल्ली I दुनिया के सबसे व्यस्त खिलाड़ियों में से एक मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय आराम फरमा रहे हैं. वह हाल ही में फीफा विश्व कप-2022 खेल कर फ्री हुए हैं. इस समय उनके पास किसी फुटबॉल क्लब का अनुबंध भी नहीं है. ऐसे में वह अपने परिवार के साथ मशगूल हैं और क्रिसमस का मजा ले रहे हैं. लेकिन रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिगेज ने उनके क्रिसमस को खास बना दिया. जॉर्जिया ने रोनाल्डो को दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक तोहफे में दी है.

जॉर्जिया ने रोनाल्डो को लग्जरी कारों में से एक रोल्स रॉयस तोहफे में दी है जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है. जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कार का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में जॉर्जिया, रोनाल्डो को उनके घर से बाहर लेकर आती हैं और उन्हें बाहर खड़ी रोल्स रॉयस कार दिखाती हैं जिन्हें देखकर रोनाल्डो सरप्राइज हो जाते हैं.

विश्व कप में नहीं किया कमाल

रोनाल्डो के पास फुटबॉल की दुनिया की लगभग हर ट्रॉफी है लेकिन उनके पास फीफा विश्व कप की ट्रॉफी नहीं है. वे इस साल कतर इस उम्मीद से पहुंचे थे कि इस कमी को पूरा करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक थी लेकिन ये टीम टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थी. पुर्तगाल को ग्रुप-एच में रखा गया था. इस टीम ने तीन मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर रहते हुए राउंड-16 का टिकट कटाया था.

राउंड-16 के मैच में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-0 से हराया था और क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन क्वार्टर फाइनल में इस टीम को मोरक्को के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मोरक्को ने 1-0 से जीत हासिल की थी. इस हार के बाद रोनाल्डो को रोते हुए देखा गया था.

मैनचेस्टर युनाइटेड ने किया था बाहर

फीफा विश्व कप शुरू होने से पहले ही हालांकि रोनाल्डो को बुरी खबर मिली थी. उनके क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने उनसे अलग होने का फैसला किया था. रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में क्लब के मैनेजर के खिलाफ बोला था जिसके बाद क्लब नाराज था और फिर दोनों ने ही आम सहमति से अलग होने का फैसला किया था. अब रोनाल्डो को नए क्लब की तलाश हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी अरब का क्लब अल नसार उनके साथ करार करना चाहता है.