नईदिल्ली I असम में राज्य सरकार ने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का जिम्मा उठाया है. इस बीच पुलिस की ओर से भी खबर आई है कि प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 हजार आरोपियों की सूची बनाई गई है. वहीं सीएम हिमंता ने शनिवार को कहा कि अब तक राज्य में 2200 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस पर एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि असम की सरकार मुस्लिमों के विरोध में काम कर रही है.
ओवैसी बाल विवाह पर राज्य सरकार के सख्त रवैये पर कहा है, ‘जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है.’ उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. वही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है और अब तक 2,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस सामाजिक अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.