छत्तीसगढ़

WPL Auction 2023: इस दिन महिला खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, जानें विमेंस IPL से जुड़ी पूरी जानकारी यहां

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) के सफल होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2023 में पहली बार महिला आईपीएल 2023 के लिए मंजूरी दी है। बता दें कि महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, लखनऊ वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल है।

इस बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, 13 फरवरी को महिला आईपीएल का ऑक्शन किया जाएगा। इस दिन महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार होगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं विमेंस आईपीएल नीलामी से जुड़ी हर जानकारी यहां।

दरअसल, महिला आईपीएल के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इस लीग के लिए टीमों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी, जिसमें कुल 90 खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, हर टीम को ऑक्शन पर्स में 12 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पहले सीजन के लिए बीसीसीआई ने 13 फरवरी को नीलामी की डेट का ऐलान किया है। हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कम से कम 15 से 18 खिलाड़ी खरीद सकती है। इनमें 7 खिलाड़ी विदेशी हो सकते है। प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है।

महिला प्रीमियर लीग में खेले जाएंगे कुल 22 मैच

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 22 मैचों वाले डब्ल्यूपीएल में पांच दिन मैच नहीं खेले जाएंगे। एलिमिनेटर 24 मार्च को सीसीआई में है और फाइनल 26 मार्च, रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट के माध्यम से अदानी समूह को 1289 करोड़ रुपए की उच्चतम बोली के साथ गुजरात जायंट्स नाम की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी मिली। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए की बोली के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया।

वायकॉम 18 को मिला मीडिया अधिकार

रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्रा. लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्रा. लिमिटेड ने शेष तीन टीमों, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ को क्रमश: 901 करोड़ रुपए, 810 करोड़ रुपए और 757 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ जीता। वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2023-2027 के लिए डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकारों की बोली जीती थी। वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपए की बोली के साथ अधिकार हासिल किए, जो प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपए के बराबर है।