रायपुर : आईएएस से नेताजी बने छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सीजीपीएससी की परीक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया, जबकि कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर था। अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की, यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके।
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार और स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है। यह गांव-गांव से आए बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है।