छत्तीसगढ़

भारतीय महिला क्रिकेटरों को डंडा करने की जरूरत, स्टार कल्चर हो खत्म…हरमनप्रीत ब्रिगेड को लगाई लताड़

नई दिल्ली। ICC महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय फैंस दुखी हैं। वहीं, भारतीय महिला की टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुलजी ने खिलाड़ियों को पटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि टीम को टॉप पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को “डंडा” करने की जरूरत है। स्टार कल्चर खत्मकर बीसीसीआई को कड़े फैसले लेने होंगे।

डायना इडुलजी ने कहा, “मैंने सीनियर खिलाड़ियों से बेहरत अंडर-19 टीम को फिट देखा। वे फाइनल में नर्वस नहीं हुए। यह कोई पहली बार नहीं है, जब भारतीय टीम फाइनल में चोक हुई है। टीम के साथ ऐसा 2017 से 2023 तक होता आया है।”

BCCI को खत्म करना होगा स्टार कल्चर

डायना ने आगे कहा, “बीसीसीआई को स्टार कल्चर खत्म कर देना चाहिए। टीम को टॉप पर पहुंचाने के लिए उन्हें डंडा करने की जरूरत है। बीसीसीआई ने आपको एक समान फीस का अधिकार दिया है। इसके बावजूद आप हर समय जीता हुआ मैच हार रहे हैं। अब यह आदत बन गई है। बीसीसीआई को कड़े फैसले लेने की जरूरत है।”

यो-यो टेस्ट की मांग

उन्होंने भारत की खराब फील्डिंग पर यहां तक कहा कि महिला क्रिकेट में भी यो-यो टेस्ट होने चाहिए। हालांकि, यह महिलाओं के लिए कठिन है, 15 में से 12 इस टेस्ट में फेल हो जाएंगीं, लेकिन इससे इतर एक मजबूत टीम मिलेगी जो अपने फिटनेस के लिए जानी जाएगी। इस वक्त खिलाड़ियों की टीम के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है।

गौरतलब हो कि हरमनप्रीत कौर ने (52 रन) बड़े मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जेमिमा (43 रन) के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, वह मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं। ऋचा घोष ने 14 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। स्नेह राणा 11 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बावजूद भारत जीत नहीं सका।