नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वह भारतीय क्रिकेट से जुड़े किसी न किसी मसले के चलते चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इस समय भारत में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की रोचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके पहले दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर तहलका मचा रखा है। सीरीज का अगला मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। जिससे पहले अब सौरव गांगुली ने ऐसी भविष्यवाणी की है जो ऑस्ट्रेलियाई खेमे को एक नजर नहीं भाएगी।
सौरव गांगुली ने की बीजीटी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने वाला है। यानी 4-0 से कंगारुओं को मात देने वाला है। सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं 4-0 देख रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा। इन परिस्थितियों में हम बेहतर टीम हैं।’
दोनों टेस्ट मैच 3 दिन में किए खत्म
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दोनो टेस्ट मैच 3 दिन में ही हराकर करारी शिकस्त दी है। जिसके चलते भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी है। जहां नागपुर टेस्ट में भारत ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी। तो वहीं दिल्ली में 6 विकेट से धूल चटाई थी। इसके अलावा भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन भी कर लिया है। बहरहाल, अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बीजीटी में 4-0 की हार से बचना है तो आगामी दोनों मुकाबलों में उन्हें पूरी तरह से खुद को झोंकना होगा।