नई दिल्ली। भारत में दुनिया के कुछ महानतम स्पिनर्स ने जन्म लिया, जिसमें बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन आदि का नाम शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-20 गेंदबाजों में भारत के तीन गेंदबाज शामिल हैं। इसमें 956 विकेट के साथ अनिल कुंबले भारत में शीर्ष और दुनिया में चौथे स्थान पर हैं।
भारतीय टीम को 2012 के बाद से घर में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल हो चुका है और इसका प्रमुख कारण हैं उसके स्पिनर्स। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर बेवजह हमला करते हुए कहा कि रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल बर्बाद स्पिनर्स हैं। रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट में अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के कारण लोकप्रिय हुए।
जडेजा-चहल भारत के प्रमुख खिलाड़ी
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और दो टेस्ट में 18 विकेट ले चुके हैं। दोनों टेस्ट में वह मैन ऑफ द मैच बने। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 9वें स्थान पर हैं जबकि वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं चहल सीमित ओवर क्रिकेट में भारत का अहम हिस्सा हैं।
चहल ने 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 91 विकेट लिए। उन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट चटकाए। नादिर अली पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर अब्दुर रहमान से पूछा गया कि भारत में सबसे खराब स्पिनर कौन हैं। अब्दुर रहमान ने शुरुआत में इस सवाल से बचने का प्रयास किया और कहा, ‘अगर कोई देश के लिए खेल रहा है तो वो खराब स्पिनर नहीं हैं।’ मगर नादिर अली के जोर देने पर रहमान ने कहा, ‘जडेजा करियर की शुरुआत में निराशाजनक गेंदबाज थे।’
रहमान ने क्या कहा
अब्दुर रहमान ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के मार्गदर्शन में जडेजा शीर्ष गेंदबाज बने। इसके बाद रहमान ने युजवेंद्र चहल को बर्बाद गेंदबाज करार दिया और कहा कि कोई भी बल्लेबाज उसकी गेंद पर आसानी से रन बना सकता है।
रहमान ने कहा, ‘जडेजा जब शुरू में आया तब वो फकीर स्पिनर था। एमएस धोनी के मार्गदर्शन में वो इस तरह तैयार हुआ कि अब नंबर-1 गेंदबाज है। चहल बर्बाद गेंदबाज है। आप आसानी से उसे मार सकते हो। उसकी गेंदबाजी में कोई जोर नहीं है और न ही वो ज्यादा गेंद को स्पिन करा पाता है। लंबी रेस के घोड़े नहीं हैं।’