छत्तीसगढ़

शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने

नईदिल्ली : आईपीएल 2023 के आठवें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया। इस जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 192 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली।

यह आईपीएल में उनका 48वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा वह दो शतक भी लगा चुके हैं। धवन आईपीएल में 50वां 50+ स्कोर भी दर्ज किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले विराट कोहली भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट के नाम आईपीएल में 45 अर्धशतक और पांच शतक हैं। ओवरऑल आईपीएल लिस्ट में धवन यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में डेविड वॉर्नर (59) शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस लीग में 55 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं।

इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 से ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सका है। धवन के नाम आईपीएल में 208 मैचों में 35.59 की औसत और 126.72 के स्ट्राइक रेट से 6370 रन हैं। वहीं, रन के मामले में विराट शीर्ष पर हैं। उन्होंने 224 मैचों में 36.64 की औसत और 129.51 के स्ट्राइक रेट से 6706 रन बनाए हैं। वॉर्नर 164 मैचों में 140.23 के स्ट्राइक रेट से 5974 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 58 गेंदों में 90 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। भानुका राजपक्षे एक रन, सिकंदर रजा एक रन और शाहरुख खान 11 रन ही बना सके। जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अश्विन और चहल को एक-एक विकेट मिला।

193 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन ओपनिंग के लिए उतरे थे। यशस्वी 11 रन और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। जोस बटलर 19 रन, देवदत्त पडिक्कल 21 रन, रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।

वहीं, ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन सैम करन ने सिर्फ 10 रन खर्च किए। हालांकि, यह राजस्थान को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने चार और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके।