छत्तीसगढ़

आईपीएल का खिताब जीतना चाहते हैं धोनी, लेकिन हम जो चाहते हैं उससे बहुत दूर हैं, बातों ही बातों में कर दिया इशारा

नई दिल्ली। आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें मैच में चेन्नई ने मुंबई को सात विकेट से हराया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायडू ने चौका मारकर मैच जिताया। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बेहद खुश दिखे। हालांकि, उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते रहने पर जोर दिया।

गौरतलब हो कि ऐसा माना जा रहा है कि यह चेन्नई के कप्तान धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो। धोनी ने खुद भी कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेपॉक स्टेडियम में खेलना चाहेंगे। ऐसे में मुंबई के खिलाफ जीत के आईपीएल खिताब जीतने की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि हम जो चाहते हैं उससे बहुत दूर हैं।

धोनी ने किया इशारा

मैच खत्म होने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, “हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमने दीपक को पहले ओवर के बाद गंवा दिया। इसके बाद स्पिनरों ने अच्‍छी गेंदबाजी की। हम उनको 160 रनों तक रोक पाए यह बहुत अच्‍छी बात है। मुझे लगता है कि तुषार पांडे सुधार कर सकते हैं। खासतौर पर जिस तरह से उन्‍होंने रोहित को आउट किया। वहीं जिस तरह से अज‍िंक्‍य रहाणे आउट हुए वह हमारे लिए थोड़ा दुखद था। हम जो चाहते हैं, हम उससे बहुत दूर हैं, लेकिन हम हर मैच में कुछ अच्‍छा करना चाहते हैं।”

पिछला सीजन नहीं था अच्छा

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। धोनी 42 साल के होने वाले हैं। पिछला सीजन उनका खराब रहा था। चेन्नई ने कप्तान भी बदला था, लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बना दिया था। देखना दिलचस्प होगा कि धोनी आईपीएल खिताब जीत पाते हैं या नहीं।