छत्तीसगढ़

शुभमन गिल के शतक के बाद तेज गेंदबाजों ने लगाए चार चांद, आईपीएल इतिहास में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 62वां मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बन गया। इस मैच में बल्‍ले और गेंद की बराबरी की टक्‍कर देखने को मिली। गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया और फिर तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए आईपीएल इतिहास ही पलट दिया।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में कुल 17 विकेट गिरे। यह सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। इसी के साथ एक बेहद विशेष रिकॉर्ड बन गया। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाए हो। हैदराबाद के गेंदबाजों ने मैच में कुल 8 विकेट जबकि गुजरात के गेंदबाजों ने कुल 9 विकेट चटकाए।

आईपीएल मैच में तेज गेंदबाजों द्वारा लिए सबसे ज्‍यादा विकेट

गुजरात-हैदराबाद मैच ने रिकॉर्ड स्‍थापित किया। आईपीएल के एक मैच में तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का कारनामा किया। इस मैच में कुल 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से चार टीमों के नाम दर्ज है। सबसे पहले कोच्चि टस्‍कर्स और डेक्‍कन चार्जर्स मैच में ऐसा कमाल हुआ था। 2011 में कोच्चि में खेले गए इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने कुल 15 विकेट झटके थे।

तेज गेंदबाजों द्वारा लिए सबसे ज्‍यादा विकेट

17 – गुजरात बनाम हैदराबाद, अहमदाबाद, 2023*

15 – कोच्चि बनाम डेक्‍कन, कोच्चि, 2011

15 – चेन्‍नई बनाम बैंगलोर, चेन्‍नई, 2015

15 – हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, हैदराबाद, 2019

15 – गुजरात बनाम कोलकाता, मुंबई, 2022

आईपीएल का पहला ऐसा मैच

गुजरात बनाम हैदराबाद आईपीएल इतिहास का पहला ऐसा मैच बना, जहां तीन गेंदबाजों ने एक पारी में चार या ज्‍यादा विकेट लिए। भुवनेश्‍वर कुमार (30/5), मोहम्‍मद शमी (21/4) और मोहित शर्मा (28/4) ने यह कमाल किया। वहीं आईपीएल में यह तीसरा मौका बना, जब दो गेंदबाजों ने एक पारी में चार-चार विकेट लिए हो।

आईपीएल की एक पारी में दो गेंदबाजों द्वारा चार विकेट लेना

मुनाफ पटेल (28/4) और किरोन पोलार्ड (44/4), मुंबई बनाम राजस्‍थान, वानखेड़े, 2012

मिचेल स्‍टार्क (15/4) और श्रीनाथ अरविंद (27/4), बैंगलोर बनाम पंजाब, बेंगलुरु, 2015

मोहम्‍मद शमी (20/4) और मोहित शर्मा (28/4), गुजरात बनाम हैदाबाद, अहमदाबाद, 2023*