छत्तीसगढ़

विराट की आरसीबी आईपीएल 2023 से बाहर, गुजरात ने छह विकेट से हराया, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची

नईदिल्ली : आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई को हराने वाली गुजरात टाइटंस ने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर में 198 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए।

गुजरात के खिलाफ हार के साथ ही आईपीएल 2023 में आरसीबी का सफर खत्म हो गया। अब एलिमिनेटर मैच में लखनऊ का सामना मुंबई से होगा। वहीं, पहले क्वालिफायर में गुजरात का मुकाबला चेन्नई से है। प्लेऑफ में चौथे स्थान में पहुंचने के लिए आरसीबी को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन कोहली की टीम ऐसा नहीं कर पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई।

बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ मैच
बारिश के कारण टॉस 45 मिनट की देरी से हुआ। जबकि मैच अपने निर्धारित समय रात 7:30 बजे से 55 मिनट देर से शुरू हुआ, लेकिन मैच में एक भी ओवर कम नहीं किया गया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने के कारण कोहली और डुप्लेसिस ने संभलकर खेलना शुरू किया और दोनों ने दो ओवर तक 10 रन बनाए। डू प्लेसिस ने तीसरे ओवर में शमी को निशाना बनाया और उनके ओवर में चार चौके लगाकर रन गति को तेज किया। उनके ओवर में 16 रन आए। फिर इसके अगले ओवर में कोहली ने यश की शुरुआती तीन गेंदों में लेग साइड में चौके लगाकर अपने हाथ खोले। फिर डू प्लेसिस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगा दिया। हालांकि राशिद खान ने पांचवें ओवर में 10 और नूर अहमद ने छठे ओवर में 9 रन दिए। दोनों ने पावरप्ले के शुरुआती छह ओवर में 62 रन बनाए।

आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले ओवर से ही अच्छी गति से रन बनाना शुरु किया। पावरप्ले में इन दोनों ने मिलकर 62 रन बनाए। इसके बाद डुप्लेसिस 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने, लेकिन कोहली डटे रहे। प्लेसिस के बाद मैक्सवेल भी सिर्फ पांच गेंद में 11 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। लोमरोर एक रन बनाकर चलते बने और आरसीबी का स्कोर 85/3 हो गया। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने कोहली के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी की और मैच में अपनी टीम को वापस लाए। इस दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

मोहम्मद शमी ने ब्रेसवेल को 26 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद दिनेश कार्तिक पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अंत में विराट कोहली ने अनुज रावत के साथ 64 रन की नाबाद साझेदारी कर आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन तक पहुंचाया। अनुज ने 15 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए। गुजरात के लिए नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

कोहली ने आईपीएल में सातवां शतक लगायाविराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। यह आईपीएल में विराट का सातवां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे कर दिया। विराट ने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2020 में शिखर धवन और 2022 में जोस बटलर ऐसा कर चुके हैं।

गुजरात की खराब शुरुआत
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऋद्धिमान साहा 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विजय शंकर ने गिल के साथ मिलकर गुजरात की पारी संभाली और पावरप्ले में यह टीम 51 रन बनाने में सफल रही। विजय शंकर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की और गुजरात की टीम को मैच में वापस ला दिया। विजय शंकर 35 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दसून शनाका भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। डेविड मिलर भी सिर्फ चार रन ही बना सके।

गुजरात ने 23 रन बनाने में तीन विकेट खो दिए थे और ऐसा लग रहा था कि यह टीम मैच हार सकती है, लेकिन गिल के इरादे कुछ और थे। वह एक छोर पर जमे रहे और तेजी से रन बनाते रहे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिला दी। गिल ने 52 गेंद में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। विजयकुमार और हर्षल को एक-एक विकेट मिला।