कांकेर. शहर से सटे ग्राम गढ़पिछवाड़ी में एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से जानवलेवा हमला कर दिया. हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. हालांकि, मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. ग्रामीण अमर सिंह तेता अपने घर जा रहा था, इसी दौरान आरोपी चमरू राम सलाम ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मामले की शिकायत थाने में पहुंचते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को रायपुर रेफर किया है, जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भी आरोपी चमरू राम सलाम ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर सरपंच और अन्य लोगों के साथ गाली-गलौच कर हाथापाई करने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड को भी कुल्हाड़ी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था.