रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन से पांच मार्च को सुबह 10:30 बजे अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। ट्रेन में सवार सभी 850 यात्री रायपुर संभाग के है। बहुत जल्द मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत भी होगी। जिसमें राज्य सरकार श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा कराएगी। इसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेन अंतिम आस्था स्पेशल ट्रेन है।
करीब महीनेभर से अलग- अलग तिथि में इस ट्रेन का परिचालन किया गया। इसका किराया भी निर्धारित था। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन में अयोध्या जाने यात्रियों को वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कार्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। बताया गया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।