नईदिल्ली : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को 36 साल पुराने के फर्जी आर्म लाइसेंस के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने माफिया मुख्तार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, इसके साथ ही दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बुधवार की दोपहर विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश उपाध्याय की अदालत में मुख्तार अंसारी को सजा पर सुनवाई पूरी हुई। इस दौरान मुख्तार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से जुड़ा रहा। तीन बजे माफिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आपको बता दें कि फर्जी लाइसेंस लाइसेंस में मुख्तार के खिलाफ यह 8वां मामला है जिसमें कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।