नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश तहत भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। चुनाव की ओर से चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी दो अलग-अलग पीडीएफ फाइलों के जरिए साझा की गई है। चुनाव आयोग की ओर से अपलोड की गई जानकारी के अनुसार चुनावी बॉन्ड मद में देश के कई करोबारी प्रतिष्ठानों ने बड़ा योगदान दिया है, पर इसमें अंबानी और अदाणी समूह का नाम शामिल नहीं है।चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार चुनावी बॉन्ड के बड़े दानकर्ताओं में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज का नाम है। कंपनी ओर से करीब 1368 करोड़ रुपये का योगदान किया गया है।
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से चुनाव आयाेग को इलेक्टरोल बॉन्ड से संबधित जो आंकड़े मुहैया कराए गए हैं। उनमें एक कंपनी का नाम चौंकाने वाला है। इन आंकड़ों के अनुसार गेमिंग व्यवसाय का संचालन करने वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने साल 2019 से 2024 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे अधिक चुनावी चंदा दिया है। कंपनी गेमिंग व्यवसाय का संचालन करती है। चुनाव आयोग की ओर से वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 1368 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान में दी है।
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 30 दिसंबर, 1991 को रजिस्टर्ड एक गैर सूचीबद्ध निजी कंपनी है। यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और यह तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 50.00 करोड़ रुपये है और कुल चुकता पूंजी (पेड अप कैपिटल) 10.07 करोड़ रुपये है।
31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ का परिचालन राजस्व 500 करोड़ से अधिक था। इस दौरान कंपनी के EBITDA में उससे पिछले वर्ष की तुलना में 1.92% की कमी आई थी। हालांकि, कंपनी का बुक नेटवर्थ उस दौरान 3.38 फीसदी बढ़ा था। यह कंपनी लॉटरी वितरक के रूप में काम करती है। इसके फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक मार्टिन सैंटियागो और मानिक्का गौडर शिवप्रकाश नामक दो लोग हैं।
का देश की अन्य 118 कंपनियों से भी नातापब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के एक निदेशक मार्टिन सेंटियागो देश की 114 अलग-अलग कंपनियों में निदेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। वे 30 दिसंबर 1991 से कंपनी के निदेशक हैं। उनका डीआईएन नंबर 00029458 है। वहीं दूसरी ओर, फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दूसरे निदेशक मनिक्का गौडर शिवप्रकाश भी देश की करीब 22 अलग-अलग कंपनियों में निदेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। वे 22 अगस्त, 2022 से कंपनी के निदेशक हैं। उनका डीआईएन नंबर 08109321 है। कंपनी अपने दोनों निदेशकों के माध्यम से देश की 118 कंपनियों से जुड़ी हुई है।