छत्तीसगढ़

वीडियो : जब सरकार बदलेगी तब कार्रवाई होगी, फिर किसी की हिम्मत…, 1800 करोड़ का नोटिस मिलने पर बोले राहुल गांधी

नईदिल्ली : आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1800 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकतंत्र को नष्ट करने वालों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करेगी। राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई होगी, जो फिर कभी नहीं होगी। यह मेरी गारंटी है।

इनकम टैक्स से नोटिस मिलने के बाद राहुल गांधी ने इसे ‘कर आतंकवाद’ कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जब सरकार बदलेगी, तो लोकतंत्र को नष्ट करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई इस तरह से की जाएगी कि किसी को दोबारा यह सब करने की हिम्मत नहीं होगी। यह मेरी गारंटी है।